आरंग समोदा (विश्व परिवार)। नगर पंचायत समोदा मे नगरीय प्रशासन विभाग से संयुक्त संचालक लोकेश्वर साहू के द्वारा निर्माण कार्यो की औचक निरीक्षण किया गया नगर पंचायत की मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मंजुला मिश्रा के द्वारा अमृत मिशन 2.0 के तहत जल प्रदाय योजना हेतु निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं अन्य निर्माण कार्यो का निरीक्षण. कराया गया किया गया निरीक्षण के दौरान उच्च गुणवत्ता युक्त निर्माण सामग्री का उपयोग करने व जल्द पूर्ण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया अधिकारी के निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मंजूला मिश्रा, कृपाराम बर्मन उप अभियंता, नंदकिशोर चौधरी एवं अमृत मिशन 2.0 की ओर से वीरेंद्र भगत एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
1)विपीन गजरे डीटीएल पीडीएमसी (एसटीसी)
2) वीरेंद्र भगत सपोर्ट इंजीनियर पीडीएमसी (एसटीसी)
3)संदीप साओ जूनियर इंजीनियर पीडीएमसी (एसटीसी)
4)जितेंद्र राजपूत साइट इंजीनियर (ठेकेदार-मल्टी अर्बन इंफ्रा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नागपुर)
5) नरेश राजपूत साइट इंजीनियर (ठेकेदार-मल्टी अर्बन इंफ्रा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड)