- अवैध प्लाटिंग पर निगम की टीम ने की प्रशासनिक कार्यवाही
भिलाई (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम भिलाई 03 चरोदा प्रशासन द्वारा अवैध प्लाटिंग करने वालो पर पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे में जहां कही भी निगम क्षेत्रांतर्गत इस तरह की सूचना प्राप्त हो रही है वहाँ पर निगम के लोक निर्माण विभाग द्वारा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया जा रहा है
एक माह के भीतर वार्ड क्रमांक 06 उमदा में निगम द्वारा की गई ये दूसरी कार्यवाही रही। शुक्रवार दिनांक 17 जनवरी 2025 को एक बार फिर अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध चरोदा निगम की ओर से उमदा में लक्ष्मी मैरिज पैलेस के सामने लगाए गए मार्ग संरचना एवं फेसिंग तार को जेसीबी वाहन से जमीदोज कर दिया गया।
कमिश्नर डी॰एस॰राजपूत द्वारा दिये गए निर्देशानुसार उप अभियंता मुकेश रात्रे एवं टीम के द्वारा आज की कार्यवाही को पूरा किया गया। इस दौरान टाईम कीपर भीषम वर्मा टाईम कीपर श्यामता साहू सहित जेसीबी चालक रेखराम वर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।