Home Blog राडा ऑटो एक्सपो में दो दिन में 3 हजार से अधिक वाहनों...

राडा ऑटो एक्सपो में दो दिन में 3 हजार से अधिक वाहनों की हुई बिक्री, पिछले एक्सपो का टूटा रिकार्ड…

35
0

रायपुर { विश्व परिवार } । ऑटो एक्सपो में पहले दो दिन की बिक्री से आटोमोबाइल्स डीलर गदगद नजर आ रहे हैं। उम्मीद से कहीं अधिक रिस्पांश मिल रहा है। पहले दिन 1550 वाहनों की बिक्री हुई और दूसरे दिन 1500 इस लिहाज से माने तो दो दिन में 3 हजार वाहनों की बिक्री मतलब अब तक के एक्सपो में सर्वाधिक बिक्री का रिकार्ड ब्रेक हो गया। पिछले साल एक्सपो में एक दिन में सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी 1411 वाहनों की,इस लिहाज से माने तो जो एक माह में 20 हजार वाहन बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रहे थे आसानी से पूरा हो जायेगा बल्कि एक नए रिकार्ड स्थापित कर के जायेगा यह एक्सपो।

रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) द्वारा साइंस कालेज मैदान में आयोजित देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर जैसे कि मुख्य अतिथि की आसंदी से मुख्यमंत्री साय ने कहा था इस बार किसानों के पास पैसा ज्यादा आया है तो निश्चित रुप से एक्सपो में 20 हजार से अधिक वाहन बिकेंगे और यह सच साबित होता दिख रहा है। राडा के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि यह एक्सपो यादगार बन जायेगा। एक ही प्लेटफार्म पर दोपहिया, चार पहिया, ट्रैक्टर व कमर्शियल व्हीकल्स के विभिन्न माडल उपलब्ध हैं, मतलब चयन का विकल्प कस्टमर के पास पूरा-पूरा है। सरकार द्वारा आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट से एक अच्छी बचत का फायदा भी मिल रहा है। शुरुआती रूझान बता रहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ के व्हीकल्स कस्टमर जमकर खरीदी करने के मूड में हैं। ऑटो एक्सपो के आयोजन का यह समय भी सर्वाधिक उपयुक्त है। तभी तो दो दिन में 3 हजार से अधिक वाहन बिक गए।

बिक्री का यही रफ्तार रहा है तो रोड टैक्स व जीएसटी में भी अच्छा खासा इजाफा होगा। मतलब सरकार,डीलर्स व कस्टमर तीनों के लिए फायदेमंद है ऑटो एक्सपो। पूरे प्रदेश भर के ऑटो डीलर्स इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑटोमोबाइल्स कंपनियां मार्फत डीलर जो एक्सपो पर अपनी ओर से सौगात दे रहे हैं उससे आरटीओ को छोड़कर टू व्हीलर में 1000 से 5000 और फोर व्हीलर में 15 हजार से 2 लाख का लाभ भी मिल रहा है। कई तो शून्य प्रतिशत फाइनेंस की सुविधा दे रहे हैं, मतलब वाहन खरीद सकते हैं शत प्रतिशत फाइनेंस पर, वहीं कुछ कंपनियों में नामिनल पैसा देकर बाकी फाइनेंस करा रहे हैं। वाहनों के हर नए माडल भी एक्सपो में उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here