Home धर्म भगवान आदिनाथ की प्रतिमा का निर्माण एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा हेतु कुमकुम पत्रिका...

भगवान आदिनाथ की प्रतिमा का निर्माण एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा हेतु कुमकुम पत्रिका का आयोजन संपन्न

182
0

ग्वालियर (विश्व परिवार)l आर्यका रत्न कंठ कोकिला श्री 105 पूर्णमति माताजी के सानिध्य में आज भगवान आदिनाथ स्वामी की रजत धातु की 11 किलो वजनी विधि नायक प्रतिमा का निर्माण एवं आगामी 9 से 14 फरवरी तारीख तक ग्वालियर के सचिन तेंदुलकर मार्ग आदीपुरम मुरार निकट साक्षी एनक्लेव में आयोजित प्रतिष्ठा एवं पंचकल्याणक महोत्सव की कुमकुम पत्रिका लेखन का भव्य आयोजन समारोह संपन्न हुआ l
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में नव निर्मित दिगंबर जिनालय का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 9 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है l इस पंचकल्याणक में विधि नायक भगवान आदिनाथ स्वामी की 11 किलो रजत प्रतिमा के निर्माण का कार्य आज समाज की भारी संख्या में उपस्थिति के मध्य संपन्न हुआ l
सभी महानुभाव माता बहनों ने प्रतिमा की ढलाई को अपने आंखों से देखा प्रतिमा बनते ही सभी उसमें आत्मगोर हो गए l अपने आप में य़ह एक अनूठा आयोजन था जो की माता जी की प्रेरणा से संपन्न हुआ l पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की कुमकुम पत्रिका लेखन का कार्य संपन्न हुआ l इसमें समाज के विशेष लोगों आमंत्रित कर पगडी बांधकर विशेष आसन पर बिठाकर अलग-अलग शहरों के मंदिरों एवं क्षेत्र के महानुभावों को आमंत्रित करने के लिए मोर पंख से कुमकुम पत्रिका लेखन का आकर्षक कार्यक्रम संपन्न हुआ इसमें l
आयोजन में प्रतिमा ढलाई की धातु देने का सौभाग्य देवेंद्र जैन मीनू जैन श्री राजेंद्र जैन अर्चना जैन गौशाला परिवार को प्राप्त हुआ l
आगामी पंचकल्याणक के लिए सौधर्म इंद्र हेतु श्री अनुराग जैन होटल चंद्र लोक परिवार ने सौभाग्य प्राप्त किया l
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री आशीष भैया एवं श्री दीपक भैया जी द्वारा संपन्न कराया गया l आयोजन में ग्वालियर आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में धर्मावलंबी जन सम्मिलित हुए l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here