Home छत्तीसगढ़ पारी और 293 रनों से जीता रायपुर, कृष्णा ने खेली 240 रन...

पारी और 293 रनों से जीता रायपुर, कृष्णा ने खेली 240 रन की नाबाद पारी

30
0
 

रायपुर (विश्व परिवार ) । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से अंडर-19 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन 05 जनवरी से जारी है। ग्रुप ए का छठवां चार दिवसीय मैच बिलासपुर ब्लु एवं रायपुर के मध्य कांकेर में खेला गया। बिलासपुर ब्लू ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। रायपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 166.2 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 508 रन बनाये तथा पारी घोषित कर दी। रायपुर की ओर से कृष्णा टांक ने सर्वाधिक 240 रन नाबाद, फैज खान ने 67 रन तथा वेदांश खेड़िया ने 43 रन बनाये। वहीं बिलासपुर ब्लू की ओर से उत्कर्ष तिवारी तथा आर्यन जायसवाल ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ब्लू ने अपनी पहली पारी में 53.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 132 रन बनायें। बिलासपुर ब्लू की ओर से धनंजय नायक ने 40 रन तथा अनुज चंद्रा ने 28 रन बनाये। रायपुर की ओर से फैज खान ने 4 विकेट, शिवम सिंह तथा आदित्य अग्रवाल ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। फॉलोऑन खेलने उतरी बिलासपुर ब्लू ने अपनी दूसरी पारी में 41.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 83 रन ही बनाये। बिलासपुर ब्लू की ओर से आकाशदीप सिंह ने 24 रन तथा आदित्य श्रीवास्तव ने 19 रन बनाये। वहीं रायपुर की ओर से फैज खान, वेदांत जैन तथा आदित्य अग्रवाल ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। रायपुर ने मैच एक पारी तथा 293 रनों से जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here