Home भोपाल प्रयागराज आस्था का केंद्र है – पूर्व सांसद जूदेव

प्रयागराज आस्था का केंद्र है – पूर्व सांसद जूदेव

75
0

भोपाल (विश्व परिवार)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ को लेकर लोगों में उत्साह है। हर सनातनी महाकुंभ के अवसर पर पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाना चाह रहे है। छत्तीसगढ़ राज्य के बीजेपी के सांसद और विधायक प्रयागराज पहुंचे। सभी ने पवित्र नदी में स्नान कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी कड़ी में पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने कहा कि- प्रयागराज आस्था का केंद्र है। उन्होंने इस भव्य और दिव्य आयोजन के लिए पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बधाई दी है। छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करता हूं कि वह यहां आए।
छत्तीसगढ़ की बीजेपी विधायक भावना बोहरा ने कहा कि- मां गंगा में सभी की आस्था है। पुण्य भाग्य से मैंने भी डुबकी लगाई।नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा- भाजपा हमेशा चुनाव की तैयारी में रहती है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो या नगरीय निकाय. बीजेपी शुरू से ही एक्टिव रहती है. इस बार अध्यक्ष का भी इलेक्शन डायरेक्ट हो रहा है. पिछली बार जो मनमानी कांग्रेस ने की थी इस बार इन्हें मौका नहीं मिलेगा। इस बार सीधा चुनाव है. इस बार कौन कितने पानी में है यह पता लग जाएगा. छत्तीसगढ़ से बीजेपी विधायक गोमती साय ने कहा कि-मां गंगा के गोद में आकर पुण्य लाभ लिया. प्रयागराज धर्म नगरी है. मां गंगा से देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की है. छत्तीसगढ़ समृद्ध बने आगे बढ़े. चुनाव कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता. कड़ी मेहनत करनी होगी. आंख कान कान सब चौकन्ना रखना होगा. दुश्मन को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए. बीजेपी हर चुनाव के चुनौती की तरह लेती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here