Home रायपुर किसान ने छाती पर बनवाया सीएम साय का टैटू

किसान ने छाती पर बनवाया सीएम साय का टैटू

26
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव के निवासी रामलखन चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साथ के प्रति अपनी श्रद्धा को अनोखे तरीके से व्यक्त किया। रामलखन ने मुख्यमंत्री के नाम का टैटू अपने सीने पर बनवाया है।
यह टैटू बनवाने के लिए उन्हें लंबी यात्रा करनी पड़ी, और इसके लिए क्न्होंने कई महीने तक मेहनत से पैसे जमा किए। रामलखन ने बताया कि उनकी मुलाकात लगभग चार साल पहले बगीया गांव में हुई थी, जो मुख्यदमंत्री का गृह ग्राम है। उस समय विष्णुदेव सारा मुख्यमंत्री नहीं बने थे, लेकिन उनकी सादगी और सरलता ने रामलखन को गहरे प्रभावित किया। यही वजह है कि रामलखन ने वन लिया था कि वह मुख्यमंत्री के प्रति अपने सम्मान को कुछ खास तरीके से व्यक्त करेंगे।
हालांकि, रामलखन के पास टैटू बनवाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे, लेकिन उन्होंने मनरेगा के तहत काम करके एक-एक पैसा जमा किया। फिर अंबिकापुर में जाकर टैटू बनवाने का फैसला लिया। टैटू बनवाने के बाद रामलखन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह टैटू उनके लिए जीवनभर की यादगार रहेगा। अब रामलखन का टैटू बनवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मुख्यामंत्री विष्णुदेव साय के प्रत्ति उनके गहरे सम्मान और प्रशंसा को व्यापक रूप से सराहा जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here