Home धर्म कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद जी गहलोत ने प्रकाश मोदी भाटापारा का...

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद जी गहलोत ने प्रकाश मोदी भाटापारा का सम्मान किया

24
0

भाटापारा (विश्व परिवार)। भाटापारा नगर के प्रमुख व्यवसाई ,पारस टीवी चैनल के संचालक ,एवं भारत सरकार में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के एक्सपर्ट पैनल के सदस्य श्री प्रकाश मोदी भाटापारा को वरूर कर्नाटक में आयोजित भव्य विशाल कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम श्री थावरचंद जी गहलोत ने शाल , मोमेंटो देकर सम्मान किया।
माननीय महामहिम ने प्रकाश मोदी जी के द्वारा मीडिया के क्षेत्र में पारस टीवी चैनल के द्वारा जो धर्म की प्रभावना पूरे विश्व में की गई है, एवं अल्पसंख्यक आयोग में सभी समुदाय के लिए जो कार्य किया है ।उसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में गणचार्य श्री कुन्थू सागर जी महाराज, श्री गणधरनंदी जी महाराज, आचार्य अनेकांत सागर जी , आचार्य देव नंदी जी महाराज,एवं अनेक आचार्य उपस्थित थे ।हजारों भक्त के जन समुदाय के बीच में मोदी जी को सम्मानित किया गया।
प्रकाश मोदी जी का सम्मान होने पर श्री नरेंद्र जैन गुरु कृपा रायपुर, श्री प्रदीप जैन विश्व परिवार रायपुर ,श्री विनोद जैन रायपुर ,श्री सुशील जैन अकलतरा, श्री सुशील जैन नैला ,श्री राजेश जैन रायगढ़, श्री प्रमोद जैन कोरबा ,श्री वीर कुमार जी बिलासपुर, श्री मनोज जैन नेवर, श्री राजेश जैन सिमगा ,श्री राकेश छाबड़ा दुर्ग, श्री मनीष जैन,दुर्ग , श्री गौरव गढ़िया भाटापाराआदि ने बधाई प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here