Home रायपुर “69 वें रेल सप्ताह समारोह में आज उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले...

“69 वें रेल सप्ताह समारोह में आज उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले 06 अधिकारी एवं 70 कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा एवं रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया”

30
0

 

“हर मापदंड पर बेहतर कार्य के लिए रायपुर रेल मण्डल को Over all Efficiency सतपुड़ा शील्ड से नवाजा गया”

रायपुर (विश्व परिवार)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 69 वें रेल सप्ताह समारोह में विशिष्ट रेल सेवा एवं रेल सेवा पुरस्कार का कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 24 जनवरी, 2025 को न्यू रेल ऑडिटोरियम बिलासपुर में अपरान्ह 03.00 बजे से शुरू किया गया । परम्परा एवं पूरी गरिमा के साथ आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, श्री तरुण प्रकाश उपस्थित थे । इस अवसर पर सेक्रो अध्यक्षा, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा भी उपस्थित थी । कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक सहित समस्त विभागाध्यक्ष, तीनो रेल मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक तथा बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे । साथ ही यूट्यूब लाइव के माध्यम से रेलकर्मियों के परिवारजन व नागरिक भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम से जुड़े रहे ।

भारत में पहली बार रेल का शुभारंभ 16 अप्रैल 1853 में मुम्बई से थाणे के मध्य रेल चलाकर की गई थी । इस ऐतिहासिक घटना की याद में रेल मंत्रालय सहित सभी क्षेत्रीय रेलवे, वर्कषॉप, यूनिटों एवं मंडलों में प्रति वर्ष रेल सप्ताह मनाया जाता है । रेल सप्ताह समारोह में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विगत वित्तीय वर्ष मे उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया जाता है ।

इसी कड़ी आज आयोजित 69 वें रेल सप्ताह समारोह में सर्वप्रथम परम्परा अनुसार मुख्य अतिथि श्री तरुण प्रकाश के द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सा.) श्री समीर कांत माथुर के द्वारा सभी अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत किया गया तथा रेलवे के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला । इसके उपरान्त महिला सशक्तिकरण पर तैयार की गई लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने अपने सम्बोधन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को 69वें रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह की बधाई देते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपलब्धियों एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सभी कर्मियों का आभार व्यक्त किया ।

महाप्रबंधक के सम्बोधन के पश्चात इस समारोह में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले 06 अधिकारी एवं 70 कर्मचारियों को महाप्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी रेल मंडलो एवं विभागो को शील्ड वितरण किया गया । इसके तहत उत्कृष्ट कार्यो के लिए तीनों रेल मंडलों के विभिन्न विभागों के मध्य 57 उत्कृष्टता शील्ड प्रदान की गयीं । साथ ही हर मापदंड पर बेहतर कार्य करने के लिए तीनों मंडलों में से रायपुर रेल मंडल को Over all Efficiency सतपुड़ा शील्ड से नवाजा गया है ।

पुरस्कार वितरण के पश्चात् मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री डॉ. सुस्कर विपुल विलासराव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here