Home नई दिल्ली आपदा की लुटिया यमुना में ही डूबेगी – पीएम मोदी

आपदा की लुटिया यमुना में ही डूबेगी – पीएम मोदी

59
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने बुधवार को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को % आपदा% जाएगी, बीजेपी आएगी। इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल के यमुना में जहर वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।
दरअसल, पीएम मोदी ने लोगों की भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये का दृश्य दिल्ली के मूड को दर्शाता रहा, यह दिल्ली के लोगों के जनादेश को दर्शाता है। दिल्ली कह रही है कि अब % आपदा के बहाने के नहीं चलेंगे। दिल्ली कह रही है अब आपदा के फर्जी वादे नहीं चलेंगे। दिल्ली कह रही है कि % आपदा% की लूट और झूठ नहीं चलेगी। यहां के लोग भाजपा की ऐसी डबल इंजन सरकार चाहते हैं जो गरीबों के कल्याण और दिल्ली के विकास दोनों पर एक साथ कामक करें। दिल्ली एक ऐसी सरकार चाहती है, जो गरीबों के लिए घर बनाए दिल्ली को आधुनिक बनाए, हर घर नल से नल से जल पहुंचाएं और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलवाएं। आज दिल्ली कह रहा है कि 5 फरवरी आएगी तो % आपदा% जाएगी और भाजपा आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here