Home रायपुर प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायकगण एवं महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे...

प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायकगण एवं महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे जी का चेंबर में आगमन हुआ

29
0

रायपुर (विश्व परिवार)। चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी जी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधी मंडल ने व्यापारिक संगठन, चेंबर इकाईयों द्वारा प्राप्त उद्योग एवं व्यापार हित से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुझाव के ज्ञापन सौंपे।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन,कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि कल दिनांक 31 जनवरी 2025 को प्रदेश के कृषि मंत्री, रामविचार नेताम, संयोजक-भाजपा घोषणापत्र समिति अमर अग्रवाल, रायपुर शहर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी जी, भाजपा प्रदेश मिडिया प्रभारी अमित चिमनानी जी एवं महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे को उद्योग एवं व्यापार हित से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुझाव का ज्ञापन सौंपे।
श्री पारवानी ने बताया कि चेंबर प्रतिनिधि मंडल सहित व्यापारिक संगठन, चेंबर इकाईयों ने उद्योग एवं व्यापार जगत के हित से संबंधित सुझाव दिए थे जिसका ज्ञापन संयोजक-भाजपा घोषणापत्र समिति अमर अग्रवाल को सौंपा गया जो निम्नानुसार हैः-
· प्रदेश के पारंपरिक बाजारों को पुनः जीवित करने उनके जीर्णोद्धार करने.
· प्रदेश के समस्त जिलों में होलसेल कोरिडोर की स्थापना.
· रायपुर जिले में प्रस्तावित होलसेल कोरिडोर का त्वरित गति से निर्माण.
· नवीन फुटकर बाजारों का निर्माण.
· वन स्टेट वन लाइसेंस.
· यूज़र चार्ज का युक्तियुक्त करण करने.
· चेम्बर के प्रदेश कार्यालय के लिये रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने हेतु.
· प्रदेश के समस्त जिलों में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना.
· सरकार के पास उपलब्ध स्थानों का उचित प्रयोग.
श्री पारवानी ने अमर अग्रवाल जी से निवेदन किया कि व्यापार एवं उद्योग के हित में उपरोक्त सुझावों सहानुभूतिपूर्वक विचार करके आवश्यक कदम उठाए जाएं।
अमर अग्रवाल जी, ने अपने उद्बोधन में कहा कि चेंबर के दिए सुझाव बहुत अच्छे हैं इसपर हम निश्चित रूप से क्रियान्वयन करेंगे। उहोने आगे कहा कि होलसेल कोरिडोर का निर्माण अवश्य होना चाहिए साथ ही नवीन चेंबर भवन के विषय पर मुख्यमंत्री जी से चर्चा करेंगे।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम जी ने कहा कि चेंबर हमेशा सकारात्मक सुझाव लेकर आता रहा है। एवं चेंबर हमेशा शासन का सहयोग करता है। छत्तीसगढ़ राज्य को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का बहुत बड़ा विजन है। विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को हम व्यापार एवं उद्योग जगत के साथ मिलकर साकार करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन जी ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here