दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम चुनाव में इस बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल किया जाएगा।ईवीएम को लेकर मतदाताओं के मन में तमाम जिज्ञासाओं को शांत करने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की ओर से शहर क्षेत्र के हर वार्ड में प्रतिदिन EVM मशीन प्रदर्शन कर जानकारी दी जावेगी. इस हेतु दिनांक 02 फरवरी 2025 को प्रातः 11 से 5 बजे तक मतदान केंद्रों एवं चौक चौराहो में जानकारी एवं प्रदर्शन के तहत वार्ड क्रमांक 14 सिकोला भाठा, वार्ड क्रमांक 27 पोलसायपारा,वार्ड क्रमांक 1 नया पारा के अलावा सिविल लाइन वार्ड क्रमांक 39 में किया जाएगा। प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा अपील अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर वीएम मशीन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
जानकारी के अनुसार, प्रत्येक प्रदर्शन केन्द्र में मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी लगाई गई है जो ईवीएम के संचालन एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी आम नागरिकों को डिमोंस्ट्रेट करके बताएंगे, साथ ही उनकी शंकाओं का निराकरण करेंगे।
नाम वापसी की तिथि से मतदान के दो दिवस ईवीएम का प्रदर्शन किया जाएगा , जिसमें डमी मतपत्र प्रयोग किया जाएगा. डमी मतपत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या समान हो सकती है, लेकिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम एवं प्रतीक डमी मतपत्र में मुद्रित नहीं होंगे. इसके अलावा प्रत्येक जिले में चुनाव नियम और ईवीएम डेमो के लिए मीडिया वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा।