Home रायपुर रायपुर क्षेत्र के बिजली कर्मियों को पुरस्कार

रायपुर क्षेत्र के बिजली कर्मियों को पुरस्कार

49
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमि., गुढ़ियारी रायपुर क्षेत्रीय मुख्यालय में ‘‘गणतंत्र दिवस’’ के अवसर पर मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने रायपुर षहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। चयनित कर्मियों कार्या.सहायक श्रेणी-दो कीर्ति शुक्ला, कार्या.सहायक श्रेणी-एक परसराम कृश्णानी, कार्यपालन अभियंता ताराचंद साहू, कार्या.सहायक श्रेणी-दो राकेश कुमार वर्मा, परि.श्रेणी-दो(ला.) प्रदीप कुमार यादव, परीक्षण सहायक श्रेणी-एक योगेश्वर वर्मा एवं रायपुर ग्रामीण क्षेत्र से सर्वश्री सहायक अभियंता नंदकिशोर चैधरी, कार्या. सहायक श्रेणी-एक प्रहलाद कुमार साहू, लाईन परिचारक (संविदा) जागेन्द्र कुमार नेताम , परि.श्रेणी-एक(ला.) मनोज कुमार देवांगन, परीक्षण सहायक श्रेणी-एक मनोज कुमार धृतलहरे, परि.श्रेणी-एक(ला.) खेमलाल साहू को विद्युत कम्पनी की ओर से देय पदक और प्रषस्ति-पत्र एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान कर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। लेखा प्रशिक्षण का.स.श्रे.-दो लक्ष्मीकांत साहू एवं तकनीकी प्रशिक्षण में परिचारक लाइन अमन दुबे को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
श्री जामुलकर ने कहा कि विद्युत विकास में अहम भूमिका निभाने वाले विद्युतकर्मी श्रेष्ठ और सम्मानीय है। राज्य के विकास में हमारी अहम सहभागिता दर्ज है ,इस कार्य को करने के पीछे टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्हें चिन्हित कर उचित सम्मान प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उन्होंने पुरस्कृत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here