वृद्धजनों के जीवन का अनुभव हमारे लिए उपयोगी-जिला पंचायत अध्यक्ष
रायपुर (विश्व परिवार)। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के वृद्धजनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत सदस्य गंगा शोरी के अलावा समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती बरखा मिहीर के अलावा अन्य जिले के वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती श्यामबती नेताम ने कहा कि हमारे यहां बुजुर्गों को विशेष महत्व दिया जाता है। हमें अपने बुजुर्गो का सम्मान और उनकी सेवा करनी चाहिए। बुजुर्गो के जीवन का अनुभव हमारे लिए उपयोगी है, जिसका लाभ हमें समय-समय पर लेते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने वृद्धजनों को शॉल, श्रीफल भंेटकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्री नारायण साहू ने किया।