कामा (विश्व परिवार)। सकल जैन समाज के लिए मंगलवार का दिन एक शुभ खबर लेकर आया राज्यसभा सांसद लक्ष्मण ने राज्यसभा में भगवान ऋषभदेव अर्थात आदिनाथ जन्मकल्याणक पर सार्वजनिक अवकाश एवं पूरे भारतवर्ष में भगवान महावीर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को बेहतरीन तरीके से उठाया।
जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री संजय जैन बडजात्या कामा के अनुसार जैन पत्रकार महासंघ की स्वाति जैन , हैदराबाद, मुकेश जैन चौहान, रिद्धेश जागीरदार , जसराज श्री श्रीमाल, सतीश हुंडिया आदि लोगों ने.. लक्ष्मण जी से मिलकर इस विषय पर उन्हें जानकारी दी और बताया कि किस तरह से अल्पसंख्यक जैन समाज के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इधर यह मांग अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान व जैन पत्रकार महासंघ द्वारा भी बड़ी मुस्तेदी के साथ उठाई जा रही है और अभी हाल ही में संस्थान द्वारा राजस्थान के राज्यपाल महोदय को व समय-समय पर कई ज्ञापन सभी राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा दिए गए हैं। वही जैन पत्रकार महासंघ की जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय बैठक में भी यह दोनों मांग उठाने का निर्णय लिया गया था।
धर्म जागृति संस्थान प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला के अनुसार जैन समाज की पुर जोर मांग है की भगवान ऋषभदेव जन्म कल्याणक पर सार्वजनिक अवकाश तो घोषित हो ही साथ ही पूरे देश में भगवान महावीर जयंती पर भी सम्पूर्ण देश मे महावीर जयंती का अवकाश हो। अभी कुछ राज्यों में इस तरह का अवकाश नहीं रखा गया है । जैन समाज सांसद लक्ष्मण के प्रति आभारी है ।