Home  बिलासपुर विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल...

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन 

31
0

बिलासपुर (विश्व परिवार)। जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और कैंसर, थैलेसिमिया जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स ने सामूहिक रूप से रक्तदान कर मानवता और सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया। साथ ही इस पुनीत कार्य में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स ने सक्रिय रूप से भाग लेकर एक महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत किया।
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स न केवल आपदा प्रबंधन और आपातकालीन स्थितियों में सहायता प्रदान करते हैं, बल्कि समय-समय पर सुरक्षा, सतर्कता और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य भी करते हैं।
इस अवसर पर सेंट्रल हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों और अधिकारियों ने भी वॉलिंटियर्स के प्रयासों की सराहना की और सभी को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
“रक्तदान – जीवनदान है, आइए इसे अपनी ज़िम्मेदारी बनाएं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here