रायपुर (विश्व परिवार)। एमएमआई नारायणा हेल्थ रायपुर, ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश की जनता के जागरूकता के लिए जांच एवं परामर्श शिविरों की एक श्रृंखला सफलतापूर्वक आयोजित की, जिसमें 500 से अधिक रोगियों को लाभ हुआ। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आयोजित शिविरों का उद्देश्य कैंसर के शुरुआती लक्षणों का पता लगाने और रोकथाम को जागरूकता बढ़ावा देना था। एमएमआई नारायणा हेल्थ रायपुर के कैंसर रोग विशेषज्ञों डॉ. भरत भूषण (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. देवव्रत हिशिकर (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. अखिलेश साहू (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. चैतन्य साहू (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट) डॉ. आकांक्षा चिखलिकर (स्तन कैंसर सर्जन) एवं नर्सों की टीम ने कैंसर रोगियों के लिए नि:शुल्क जांच, परामर्श और जागरूकता शिविर का आयोजन किया| शिविर मे महिलाओं स्तन कैंसर की जाँच थर्मल मशीन द्वारा एवं गर्भाशय के मुख के कैंसर पैप स्मीयर द्वारा निशुल्क की गयी|
विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में, 4 फरवरी को , नारायण हेल्थ एमएमआई रायपुर ने कैंसर रोगियों के बहादुरी और संघर्ष को सलाम करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में कैंसर से ग्रसित मरीजों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उनका सम्मान किया, जो अब आम लोगों की तरह स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।इस कार्यक्रम में 50 से अधिक सर्वाइवर्स ने हिस्सा लिया और कैंसर के इलाज के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम की इस कड़ी में, एमएमआई नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने पोस्टर्स के माध्यम से कैंसर की प्रति जागरूकता का संदेश दिया|
एमएमआई नारायणा हेल्थ रायपुर के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ ने कहा “एमएमआई नारायणा हेल्थ रायपुर कैंसर के बारे में जागरूकता करने और शुरुआती पता लगाने को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो प्रभावी उपचार के लिए महत्वपूर्ण है। हमें विभिन्न जिलों में 500 से अधिक रोगियों तक पहुंचने में सक्षम होने पर खुशी है और हम कैंसर के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।
एमएमआई नारायणा हेल्थ रायपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर श्री अजीत कुमार बेल्लमकोंडा ने अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा “इस तरह के कैंसर शिविर का आयोजन नारायण हेल्थ एमएमआई करते आ रहा है और आगे भी करता रहेगा।”