Home रायपुर कांग्रेस प्रत्याशी पोस्टरों में नहीं लगा रहे पूर्व महापौर ढेबर का फोटो

कांग्रेस प्रत्याशी पोस्टरों में नहीं लगा रहे पूर्व महापौर ढेबर का फोटो

37
0
  • भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने किया चेलेंज

रायपुर (विश्व परिवार)। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने यह चैलेंज रखा है की अगर कोई व्यक्ति कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशी के बैनर पोस्ट में पूर्व महापौर एजाज ढेबर की तस्वीर ढूंढ कर बताएगा तो उसे वे 1 लाख 51 रुपए का ईनाम देंगे। गौरीशकंर ने कहा है पूर्व महापौर ढेबर की करतूतों के कारण कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ा है। निगम चुनाव में भी यही होगा इस कारण कांग्रेस के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के पोस्टर से ढेबर की तस्वीर गायब है।
गौरीशंकर ने आरोप लगाया है की महापौर रहते हुए एजाज ढेबर में ढेरों भष्ट्राचार किए हैं, गड़बडिय़ां की हैं। अवैध कब्जे किए हैं। उनके भाई अनवर ढेबर का नाम ढाई हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में है। भतीजे शोएब ढेबर का नाम क्लबों में मारपीट, छेड़छाड़, पुलिस कर्मियों से विवाद में रह है। कुल मिलाकर ढेबर परिवार का नाम भष्ट्राचार और विवादों से जुड़ा है इस कारण कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी से लेकर पार्षद प्रत्याशी तक सभी अपने पोस्टर में एजाज ढेबर का फोटो लगाने से परहेज कर रहें है।
गौरी यह तक दावा कर रहे हैं की पूरी कांग्रेस ढेबर से परेहज कर रही है।
गौरीशंकर ने वीडियो जारी कर कहा है की कांग्रेस पूर्व एजाज ढेबर के पापों से छुटकारा नहीं पा सकती है। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here