- टोटल मोटर व्हीकल्स टैक्स कलेकश्न में भी 230.44 फीसदी ग्रोथ
- होंडा एक्टिवा 110 के नए अवतार की हुई शानदार लांचिंग
रायपुर (विश्व परिवार)। बस दस दिन और रह गए हैं ऑटो एक्सपो में महाबचत का लाभ पाने के,15 फरवरी आखिरी तारीख हैं। इसलिए एक्सपो में पहुंचने वाले व्हीकल कस्टमर की संख्या में इजाफा हो रहा है वहीं डीलर्स भी और ज्यादा मुस्तैद हो गए हैं। बुधवार को काफी अच्छी संख्या में ऑटो एक्सपो में पहुंचे लोगों ने अपनी वाहनों की बुकिंग करायी। 15 जनवरी से चार फरवरी तक की स्थिति में 16962 से ज्यादा वाहन बिक चुके हैं। जो कि पिछले एक्सपो की इस अवधि की तुलना में 155.07 फीसदी अधिक हैं इसलिए कि पिछली बार केवल 6650 वाहन बिके थे। वहीं टोटल मोटर व्हीकल्स टैक्स कलेकश्न भी 230.44 फीसदी ग्रोथ के साथ 658584819 रुपए मिले हैं जबकि पिछली बार इसी अवधि में 199305932 रुपए मिले थे। इस लिहाज से देखें तो इस एक्सपो में शानदार रिकार्ड बने हैं। यहां मौजूद हर कंपनी के हर ब्रांड की अपनी खूबियां हैं चाहे वह कार हो या बाइक या अन्य सेग्मेंट के व्हीकल्स। सभी की अच्छी खरीदी हो रही है। एक बड़े वर्ग की यह भी प्लानिंग रहती है कि हर फाइनेंशियल ईयर भी कुछ नया लेने की ऐसे लोग भी इस महाबचत का लाभ लेने के ध्येय से भी कार व बाइक की खरीदी कर रहे हैं। आज होंडा एक्टिवा 110 की लांचिंग हुई। एक्सपो में गेस्ट के रूप में आशीष चौधरी, आपरेटिंग ऑफिसर सेल्स व शशांक राजदान, रीजनल मैनेजर (सेंट्रल) सेल्स के साथ वंदना जादोन, सर्किल हेड एसएसएल, एसबीआई मौजूद रहे। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष श्री रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि ऑटो एक्सपो के बीस दिन कैसे बीत गए पता ही नहीं चला। सभी डीलर्स एक परिवार की तरह एक्सपो में अपनी भागीदारी निभाते हुए कस्टमर की डिमांड व्हीकल्स खरीदी में पूरी कर रहे हैं। बचे दिनों में भी वे अपनी शानदार सेवाएं देने तैयार हैं। न्यू लॉचिंग की कड़ी में बुधवार को ऑटो एक्सपो में होंडा एक्टिवा 110 के नए वेरिएंट की लॉचिंग हुई। कंपनी के मुताबिक बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा 110 को बिल्कुल नए अवतार में लांच किया है। कंपनी ने कुछ नए फीचर्स इसमें शामिल किए हैं जिसका लंबे समय से कस्टमर को इंतजार था। यह बदलाव पिछले माडलों से अलग दिखाते हैं। कंपनी का ये भी दावा है कि नए वेरिएंट में इनोवेशन, फीचर व विश्वसनीयता का आदर्श समिश्रण है जो ऑटोमोबाइल बाजार में होंडा एक्टिवा की साख को और बढ़ायेगा, मजबूत करेगा। इस ऑटो एक्सपो की खास बात ये भी है कि हर कंपनी के हर माडल की अपनी खूबियां हैं और लोग परख भी रहे हैं जो यहां मौजूद हैं। ऐसे ही कुछ स्टालों पर ग्राहकों को जानकारी जो डीलर्स दे रहे थे। एमजी मोटर्स की ग्लस्टर दिग्गज कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स की ग्लस्टर भारतीय बाजार में बिकने वाली प्रमुख कारों में से एक है। आटो एक्सपो में इसके माडल के समक्ष रखे बड़े-बड़े पत्थर को देखकर लोग चौंक जा रहे हैं कि यह क्यों? इन्हे बताया जा रहा है कि यह गाड़ी किसी भी प्रकार की उबड़ खाबड़ सड़कों पर भी शानदार ढंग से चलती है। 8 स्पीड आटोमेटिक गियर बाक्स ट्रांसमिशन का विकल्प है। नेवीगेशन सिस्टम रियल टाइम, मौसम और एक्यूआई के बारे में जानकारी देता है। इंटीग्रेटेड डिस्कवर ऐप भी मिल रहा है। टाटा की पंच टाटा की यह कार ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार है जिससे समकक्ष कई माडलों को पीछे छोड़ दिया है। औसत बजट की एक शानदार कार है। सेफ्टी रेटिंग वाली कार है। इसे कस्टमर की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है। साइज में भले ही छोटी दिखती है पर स्पेस के लिहाज से एक बड़ी एसयूवी है। जो काफी मसक्यूलर भी है इसलिए लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। इंजन व पावर भी शानदार है, इसलिए कस्टमर अपनी लाइफ स्टाइल के साथ इसे कस्टमाइज कर सकता है।