Home रायपुर रायपुर में पहली बार नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर डॉ. अभिमन्यु आयुर्वेद मल्टीस्पेशिलिटी...

रायपुर में पहली बार नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर डॉ. अभिमन्यु आयुर्वेद मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में

36
0

रायपुर (विश्व परिवार)। कमल विहार रायपुर में स्थित डॉ. अभिमन्यु आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 8 व 9 फरवरी को नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर वरिष्ठ चिक्तित्सकों डॉ. अभिमन्यु साहू, डॉ. अविनाश बैस, डॉ. एम.फैजन खान, डॉ. दामनी साहू, डॉ. गौरव देवांगन, डॉ. पारूल तिवारी, डॉ. आस्था द्वारा जोडों का दर्द , पाइल्स (फिशर/फिस्टुला), बाँझपन, नसों का दर्द, अस्थमा, स्त्रीरोग, लकवा, आँख से संबंधित, लिवर संबंधित, गठिया वात, थायराइड, चर्म रोग आदि का नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा, इसके अलावा यहॉ नि:शुल्क फ्री BMD (हड्डी जांच)/ URIC ACID जाँच/ ब्लड प्रशर/ ब्लड शुगर की जाँच भी होगी व सभी प्रकार के खुन की जाँच में 50% तक का डिस्काऊंट भी दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here