अब तक 17561 वाहनों की हो चुकी है बिक्री
रायपुर (विश्व परिवार)। शानदार मिल रहे रिस्पांश से साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ऑटो एक्सपो में शामिल ऑटोमोबाइल डीलर्स
उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं। उन्हें आयोजन शुरु होने से पहले उम्मीद तो थी अच्छा बिजनेस होगा, पर इतना भी जोरदार होगा इसका अंदाजा नहीं था। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आजीवन रोड टैक्स पर दिए जा रहे 50 फीसदी की छूट से इसे भरपूर समर्थन मिला है। हालांकि महीने भर के आयोजन में लगातार बिक्री करना भी और कस्टमर की डिमांड को पूरी करना एक चुनौती भी थी, जिसमें वे पूरी तरह से सफल रहे। पांच फरवरी तक स्थिति में कुल 17561 वाहनों की बिक्री हो चुकी है। आज अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने टीवीएस 3 व्हीलर ईवी की भव्य लांचिंग की। खूबियों से भरपूर इस न्यू माडल को काफी पसंद किया जा रहा है। रोजाना न्यू लॉचिंग, फैशन शो, फेमस बैंड, डांस ग्रुप, बबल आर्टिस्ट और सेलिब्रिटी फरफार्म के अलावा क्वीज कांटेस्ट, फूड कोर्ट भी एक्सपो में मुख्य आकर्षण बने हुए हैं।
टीवीएस 3 व्हीलर ईवी की हुई लॉचिंग
राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि हर दिन कोई न कोई नया मॉडल लांच किया जा रहा है। रायपुर के ऑटो एक्सपो में गुरुवार को टीवीएस कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया है। यह टीवीएस की स्मार्ट एक्सोनेक्ट तकनीक के साथ आता है। इन नए सेग्मेंट को लॉन्च करने का उद्देश्य टिकाऊ तकनीक के साथ शहरी गतिशीलता को बढ़ाना है। यह वाहन टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट से लैस है, जो स्मार्टफोन एकीकरण के माध्यम से रीयल-टाइम नेविगेशन, अलर्ट और वाहन डायग्नोस्टिक्स प्रदान करता है। एक बार चार्ज करने पर 179 किलोमीटर है और यह क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है, यह 3.5 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है। इसकी बैटरी बहुत ही पावरफूल है। यह तीन ड्राइविंग मोड प्रदान करता है- इको, सिटी और पावर, जिसकी अधिकतम गति 60 किमी/घंटा है। वाहन के एर्गोनोमिक डिज़ाइन में एक विशाल केबिन शामिल है, जो शहरी आवागमन के लिए यात्री आराम पर जोर देता है।
कंपनी प्रतिनिधियों के अनुसार, यह वाहन स्वच्छ मोबिलिटी समाधानों के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जो टिकाऊ अंतिम-मील कनेक्टिविटी की बढ़ती ज़रूरत को पूरा करता है। यह लॉन्च टीवीएस मोटर कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने और शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण के अनुकूल परिवहन की बढ़ती मांग को पूरा करने के प्रयासों को रेखांकित करता है। यह वाहन छह साल या 150,000 किलोमीटर की वारंटी और तीन साल के मुफ्त रखरखाव के साथ कस्टमर को उपलब्ध कराया जायेगा।
खेती किसानी में उपयोगी वाहनों की भी अच्छी इंक्वायरी
छतीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य हैं और आजकल कई हैवी व्हीकल्स खेत में काम करने के लिए जरूरत बन चुकी है। उन्ही में से एक कैट 424 बॅकहो लोडर को बहुपयोगी माना जाता है। एक्सपो में यह माडल भी प्रदर्शित है। जो कि सभी परिस्थितियों में मजबूत व टिकाऊ डिजाइन के साथ बनायी गई है। यह बॅकहो लोडर श्रेणी के अंतर्गत आने वाला कृषि उपकरण है जो कि कैट ब्रांड का आता है और अपनी शानदार गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। लोडर साइड पर समानांतर लिफ्ट डिजाइन और कुदाल साइड पर उत्खनन शैली बूम डिजाइन के साथ तेज और शक्तिशाली प्रदर्शन करता है। रायपुर के एक्सपो में यह 5 वर्ष तक की लोन, 50 प्रतिशत ईएमआई पहले 2 महीने के लिए व 5 वर्ष या 8 हजार घंटे उपकरण सुरक्षा योजना के साथ बिक्री के लिए उलब्ध है।