भाटापारा (विश्व परिवार)। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अश्वनी शर्मा एवं वार्डों के विभिन्न पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने भाटापारा में जोरदार चुनाव प्रचार किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित समर्थकों और मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि भाटापारा के समग्र विकास की जिम्मेदारी अब मोदी, विष्णुदेव, शिवरतन, अनुज और अश्वनी के हाथों में होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भाजपा के नेतृत्व में “मोर छंइहा भुंईया” योजना के तहत भाटापारा को सुंदर और विकसित बनाया जाएगा।
रैली में जोश से भरे कार्यकर्ताओं और नागरिकों की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली। इस अवसर पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अश्वनी शर्मा, विभिन्न वार्डों के पार्षद प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।