Home खेल रविचंद्रन अश्विन की बड़ी उपलब्धि, टेस्ट में 500 विकेट पूरे, कुंबले-वॉर्न को...

रविचंद्रन अश्विन की बड़ी उपलब्धि, टेस्ट में 500 विकेट पूरे, कुंबले-वॉर्न को पीछे छोड़ा

126
0

HIGHLIGHTS

  • रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है।
  • अश्विन ने टेस्ट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं।
  • रविचंद्रन 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं।

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में एक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए। इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। अश्विन अपने 98वें टेस्ट मुकाबले में 500 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले 9वें गेंदबाज हैं।

सबसे तेज उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज

आर अश्विन श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे तेज उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। मुथैया ने अपने टेस्ट करियर में 800 विकेट लिए हैं। उन्होंने सिर्फ 87 टेस्ट मैचों में 500 विकेट पूरे किए। इस मामले में दूसरे सबसे तेज बॉलर अनिल कुंबले थे। जिन्होंने 105 टेस्ट मुकाबलों में यह कारनामा किया था। इस उपलब्धि को तोड़ने वाले अन्य गेंदबाज शेन वॉर्न, ग्लैन मैक्ग्रा, नाथन लायन, कर्टनी वॉल्श, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड।

जैक क्रॉली को आउट कर 500 विकेट पूरे

इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले आर अश्विन को एक विकेट की जरूरत थी। उन्होंने जैक क्रॉली को रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट करवाकर 500 विकेट का आंकड़ा छू लिया।

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 133 टेस्ट में 800 विकेट

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 145 टेस्ट में 708 विकेट

जेम्स एंडरसन (इग्लैंड)- 185* टेस्ट में 696* विकेट

अनिल कुंबले (भारत)- 132 टेस्ट में 619 विकेट

स्टुअर्ड ब्रॉड (इंग्लैंड)- 167 टेस्ट में 604 विकेट

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)- 124 टेस्ट में 563 विकेट

कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)-132 टेस्ट में 519 विकेट

नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)- 127* टेस्ट में 517* विकेट

आर अश्विन (भारत)- 98* टेस्ट में 500* विकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here