Home रायपुर विधि विधान से मना प्रथम समाधि स्मृति दिवस

विधि विधान से मना प्रथम समाधि स्मृति दिवस

34
0
  • डीडी नगर जैन मंदिर में आचार्य श्री विद्यासागर की पुण्यतिथि मनाई गई

रायपुर (विश्व परिवार)। संत शिरोमणि जगत पूज्य ब्रह्मलीन दिगंबर धर्माचार्य आचार्य श्री विद्या सागर महाराज का प्रथम समाधि स्मृति दिवस 1008 श्री वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर डी डी नगर भक्ति उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर जैन समाज के लोगों ने सुबह से रात्रि का कई भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित कर अपने गुरुवार को याद किया । जैन मंदिर में प्रातः काल श्रावकों ने अष्ट द्रव्यों के साथ विशेष अर्घ्य अर्पित करते हुए विशेष आचार्य विद्या सागर पूजन किया। भक्ति और श्रद्धा के साथ संध्या में गोल चौक में समाज के लोगों ने आचार्य श्री की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके सामूहिक प्रार्थना एवम आरती कर गुरु का जयकारा लगाते तथा नृत्य करते हुए अपने भगवान को याद किया । मंदिर में महिलाओं ने ढोलक मंजीरे की थाप पर भजनों का गायन किया । इस अवसर पर एक पाती गुरूवर के नाम की प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । इस प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त डॉ. मंजुला जैन एवम महेंद्र कुमार जैन को पुरस्कृत किया गया। द्वितीय पुरस्कार प्रिया जैन को प्रदान किया गया। आदिश्वर महिला मंडल एवम श्री वासु पूज्य सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वर्षा जैन, श्रद्धा जैन, अंजलि जैन, मंजुला जैन, अनीता जैन, नरेश जैन, राजेश जैन, बाहुबली जैन, आशीष जैन, नीलेश जैन,शशांक जैन, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here