Home रायपुर आरबीआई द्वारा जारी मौद्रिक नीति का चेंबर ने किया स्वागत

आरबीआई द्वारा जारी मौद्रिक नीति का चेंबर ने किया स्वागत

47
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन,कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने आखिरकार उम्मीदों को पूरा कर दिया है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने सर्वसम्मति से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। इसके बाद रेपो रेट घटकर 6.25 प्रतिशत पर आ गई है जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न प्रकार के लाभ व्यापार-उद्योग जगत एवं आम नागरिकों को मिलेगा जिसका चेंबर स्वागत करता है।
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा पिछले 5 वर्षों में पहली बार रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। रेपो रेट में कमी का मतलब है कि मकान, गाड़ी समेत विभिन्न कर्जों पर EMI में कमी आएगी, महगाई दर घटेगी, रियल स्टेट की गति को बल मिलेगा, कंस्ट्रक्शन, सीमेंट, स्टिल आदि उद्योगों को लाभ होगा एवं अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।

रेपो रेट के घटने से विभिन्न लाभ प्राप्त होंगे जो निम्नानुसार हैं:–

• कम ईएमआई – अब घर, कार और व्यवसाय ऋण का भुगतान कम हो सकता है, जिससे वित्तीय राहत मिलेगी, लोगों के पास बचत बढ़ेगी और पैसा बाजार में आयेगा।

• सस्ते ऋण – उधार लेने की लागत कम हो सकती है, जिससे नए ऋण प्राप्त करना और अपनी आकांक्षाओं को पूरा करना आसान हो जाएगा। व्यापारी अपने व्यवसाय का और भी विस्तार कर पाएंगे।
• व्यवसायों के लिए बढ़ावा – कम ब्याज दरों से व्यवसायों को तेजी से विस्तार करने में मदद मिल सकती है, जिससे अधिक आर्थिक अवसर पैदा होंगे, रोजगार का सृजन होगा तथा राजस्व में वृद्धि होगी।

• बढ़ी हुई बचत – कम ब्याज दरों के साथ, आप अपने वर्तमान और भविष्य के ऋण भुगतान पर अधिक बचत कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here