Home रायपुर सिपेट में पीएम.श्री योजनान्तर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन: डॉ.आलोक...

सिपेट में पीएम.श्री योजनान्तर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन: डॉ.आलोक साहू

37
0

रायपुर (विश्व परिवार)। केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) में जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई जिला- दुर्ग (छ.ग) के 54 विद्यार्थियों का पीएम. श्री योजना अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का पांच दिवसीय आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम के प्रारंभ में सिपेट संस्थान के प्रधान निदेशक एवं प्रमुख डॉ.आलोक साहू सर ने सभी विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक टेक्नोलॉजी से संबंधित बृहद जानकारी देते हुए इस क्षेत्र में भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में बताया, तथा सभी विद्यार्थियों के लिए सिपेट से प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक करने के लिए धन्यवाद देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई से आए हुए श्री रविशंकर मंडलोई जी ने भी सिपेट में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों की प्रशंसा की। सिपेट के प्रबंधक श्री एन.रविंद्र रेड्डी सर ने सभी विद्यार्थियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रति पुष्टि के बारे में पूछा तो अनेक विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये, कुछ विद्यार्थियों ने तो प्रथम दिन से क्रमशः होने वाले सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रबंधक श्री रेड्डी सर एवं VTC इंचार्ज-श्री नीतेश कुमार जैन अधिकारी (का.एवं प्रशा.) सर ने सिपेट में संचालित विभिन्न प्रकार की पाठ्यक्रमों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए संस्थान के तकनीकी विभाग जैसे-प्लास्टिक टेस्टिंग, डिजाइनिंग, सीएनसी मशीन, टूल रूम एवं प्रोसेसिंग आदि के बारे में जानकारी देते हुए सभी विद्यार्थियों को अपने पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सभी विभागों से अधिक से अधिक मात्रा में ज्ञानवर्धक जानकारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, स्किल डेवलपमेंट, मोटिवेशनल क्लासेज एवं इंडस्ट्रियल विजिट आदि से मिलने वाले ज्ञानवर्धक जानकारी से स्वयं को सुदृढ़ बनाया। विद्यार्थियों ने सिपेट के छात्रावास एवं शैक्षणिक माहौल की प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षण अवधि को बढ़ाने का आग्रह किया जिससे वह अपने ज्ञान में और अधिक वृद्धि कर सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में जवाहर नवोदय विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण समन्वयक श्री विनय कुमार ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा JNV बोरई की रीना मांडवी मैडम, तथा सिपेट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here