0- मारुति सुजुकी की ई विटारा की हुई शानदार लांचिंग
0- मतदाता जागरूकता व रोड सेफ्टी को लेकर हुआ नुक्कड़ नाटक
रायपुर (विश्व परिवार)। धीरे-धीरे ऑटो एक्सपो अब अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है लेकिन एक्सपो की रौनकता देखकर लगता है कि बस आज ही शुरु हुआ है। अब आठ दिन ही शेष रह गए हैं। हर स्टॉल पर कस्टमर की भीड़ देखी जा सकती है जो देर रात तक अपनी पंसद की वाहन को लेकर संभावना तलाशते देखे जा सकते हैं। शुक्रवार को नामचीन कंपनी मारुति सुजुकी की ई विटारा की शानदार लॉचिंग हुई। इस मौके पर कंपनी के रीजनल मैनेजर कार्तिक राजा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। राडा के आमंत्रण पर आज विधायक अनुज शर्मा, दैनिक भास्कर के एडिटर शिव दुबे, छग चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, रेडीमेड एसोसिएशन पंडरी के अध्यक्ष विनोद तलरेजा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। मतदाता जागरूकता व रोड सेफ्टी को लेकर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें विशेष रूप से एआईजी यातायात संजय शर्मा शामिल रहे।
राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि ऑटो एक्सपो में टीम स्टे फीट विथ मी के द्वारा शानदार डांस परफार्म किया गया। इसके साथ ही रोड सेफ्टी व मतदाता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक भी इनके द्वारा किया गया। इसके लिए लोगों ने सफेद टी शर्ट,ब्लैक लोअर, सफेद कैप व रिस्ट बैंड के साथ रिस्ट बैंड का डे्रस कोड पहन रखा था। इसमें एआईजी यातायात संजय शर्मा शामिल रहे। बता दें टीम स्टे फिट विथ मी 2015 से फिटनेस रोड सेफ्टी, मतदान जागरूकता हेल्थ अवेयरनेस के लिए गुरु बहन शुंभागी जी की अगुवाई में काम कर रही है। विभिन्न मैराथन वाकथान सहित अन्य फिटनेस कार्यक्रम में वार्म आफ सेशन नि:शुल्क करते हैं।
ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार विटारा ईवी की लांचिंग..
नए वाहनों की लांचिंग की कड़ी में शुक्रवार को अग्रणी आटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी के पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार विटारा ईवी की लांचिंग की गई। टीम नेक्सा अपने इस लोकप्रिय व्हीकल्स की लांचिंग को लेकर काफी उत्साहित थे। जैसा कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया इसका इंतजार काफी समय से था। कंपनी का दावा है कि बेहतरीन फीचर्स व कलर के साथ सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा ड्रायविंग रेंज देगी। एलईडी हेड लाइट्स, डेटाइम टर्निंग लैम्प और टेल लाइट,वायरलेस चार्जर, इन कार कनेक्टिीविटी टेक्नोलाजी, पैनारोमिक सनरुप और क्लाइमेट कंट्रोल से लेकर और भी ढेरों खूबियां इसे बेहतरीन कार बनाती हैं।
मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो…
मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो स्पेशल आफर के साथ ऑटो एक्सपो में कस्टमर की पसंद बनी हुई है। कंपनी प्रतिनिधियों का कहना है कि मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो में मजबूत मैटल बाडी, सुपर फीचर्स के साथ अवार्ड सम्मानित डिजाइन, कार जैसा ड्राइवर सीट,सुपर रेंज 203 किमी प्रति चार्ज,एलईडी टेल लाइट जैसी खूबियों के साथ रायपुर के ऑटो एक्सपो के प्रदर्शित मॉडल के साथ बताया जा रहा है कि 20 लाख तक का दुर्घटना बीमा कव्हर करते हैं और मात्र 35 हजार रुपए के डाउन पेमेंट पर आप इसकी खरीदी कर सकते हैं। यदि फाइनेंस चाहते हैं चोला मंडलप से आसान शर्तों पर फाइनेंस भी हो जायेगा।
अपने डिजाइन, विशालता और 203 किमी की प्रभावशाली एआरएआई-प्रमाणित रेंज के माध्यम से सड़क पर अपनी अलग उपस्थिति पर भरोसा करता है। वाहन ने बेहतर ईंधन दक्षता के लिए उद्योग में पहली बार मल्टी-ड्राइव मोड और शहर के यातायात में सहज संचालन के लिए पार्क असिस्ट मोड भी पेश किया है। हम अपने ग्राहकों को टिकाऊ और कुशल परिवहन समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ऑटो एक्सपो में नामचीन कंपनियां हैं शामिल….
ऑटो एक्सपो में नामचीन कंपनियां के स्टाल हैं- हीरो, होंडा, सुजुकी, टीव्हीएस, बजाज, यामाहा, रायल इनफील्ड, केटीएम,चेतक व जावा येजदी। मारुति सुजुकी, बीएमडब्ल्यू, हुंडई, स्कोडा, एमजी, वाक्सवैगन, रेन्यूलट, जीप, फिएट, टोयोटा, आडी, निशान, पियाजियो,सीट्रान, वोल्वो,मर्सिडीज बेन्ज,कीवा,नेस्टा, एरीना, जगुआर, होंडा, टाटा मोटर्स। जान डियर, स्वराज, टैफे। जीके इलेक्ट्रिक, एसएमएल इश्जू, मयूरी, महिन्द्रा, टाटा हिताची,मारुति सुुजुकी कमर्शियल, जेसीबी, आयशर, अशोक लेलैंड, बुल, काइनेटिक ग्रीन, टाटा मोटर्स व केस कंस्ट्रक्शन व अन्य।