Home रायपुर एनआईटी रायपुर में मध्य भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव इक्लेक्टिका’ 25...

एनआईटी रायपुर में मध्य भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव इक्लेक्टिका’ 25 का आगाज

40
0

रायपुर (विश्व परिवार)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में संस्कृति– द कल्चरल कमेटी द्वारा 7 से 9 फरवरी तक आयोजित मध्य भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव इक्लेक्टिका’25 का आग़ाज़ किया गया। इस उद्घाटन समारोह में निदेशक (प्रभारी) डॉ. ए. बी. सोनी मुख्य अतिथि, एनआईटी रायपुर के रजिस्ट्रार डॉ. पी. वाई. ढेकणे, और सभी सम्मानित डीन इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे | इस दौरान संस्कृति क्लब की फैकल्टी इन चार्ज डॉ लता एस बी उपाध्याय ,अन्य फैकल्टी मेंबर्स और विद्यार्थी भी मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम, दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. नितिन जैन, ने अपने संबोधन में इस तीन दिवसीय आयोजन के लिए उत्साह जताया और इसे छात्रों के लिए यादगार अनुभव बताया। उन्होंने ‘संस्कृति’ के साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी क्लबों का धन्यवाद किया। उन्होंने यह भी कहा कि ये क्लब सिर्फ इवेंट आयोजित करने के लिए नहीं, बल्कि छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को निखारने और संवारने के लिए भी हैं।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. एस. सान्याल ने इस आयोजन के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दी। सीडीसी हेड डॉ. समीर बाजपाई, ने कहा कि इक्लेक्टिका छात्रों को अपनी कलात्मक प्रतिभा दिखाने का मंच देता है। उन्होंने इस तरह के आयोजनों में संसाधनों के सही उपयोग पर भी जोर दिया।
एनआईटी रायपुर के रजिस्ट्रार डॉ. पी. वाई. ढेकणे ने छात्रों को इक्लेक्टिका में बढ़-चढ़कर भाग लेने और इस तरह के उत्सवों का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। डीन (एकेडमिक्स) एनआईटी रायपुर डॉ. श्रीश वर्मा, ने इलेक्टिका की शुरुआत को याद किया और बताया कि यह एनआईटी रायपुर से शुरू होकर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक महोत्सव बन चुका है। उन्होंने इलेक्टिका नाम के पीछे की सोच भी साझा की।
डॉ. ए. बी. सोनी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ‘संस्कृति’ टीम की सराहना की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले एक विजेता मानसिकता अपनानी चाहिए। इसके बाद, डॉ. सोनी ने आधिकारिक रूप से ‘इलेक्टिका 2025’, एनआईटी रायपुर के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत की। उद्घाटन समारोह का समापन ‘संस्कृति’ टीम के हेड कोऑर्डिनेटर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
पहले दिन तीन मेगा इवेंट्स आविर्भाव, कलोप्सिया और तफरी आयोजित किए गए, साथ ही मिनी इवेंट्स जैसे रंगोली प्रतियोगिता, ‘गॉट अ गेस’, ‘म्यूजिकल चेयर्स’, ‘डिज्नी पजल’, ‘पिक्सेल लेन’ आदि आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों ने छात्रों को अपने रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का मौका दिया और उन्हें एक साथ मिलकर उत्सव का आनंद लेने का अवसर प्रदान किया।
म्यूजिक बैंड प्रतियोगिता ‘आविर्भाव’ में अलग-अलग कॉलेजों की प्रतिभागी टीमों ने वाद्ययंत्रों की धुन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आविर्भाव ने संगीत की ऊर्जा और एकता का संदेश दिया और इसे एक यादगार अनुभव बनाया। इस बैंड प्रतियोगिता में अयगिरी नंदिनी और मैं परेशां जैसे गानों पर प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की टीम रागा और उपविजेता इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की ही टीम who (हु) द बैंड रही | स्टैंड अप प्रतियोगिता तफरी में भी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसकी विजेता द इंग्लिश थिएटर और उपविजेता हर्ष साहिल मिंज रहे।
कलोप्सिया में छात्रों ने स्केचिंग, मिनिएचर पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, हैंड पेंटिंग में भाग लिया। संस्थान की इको सोशल कमिटी गो ग्रीन के पुकार इवेंट के तहत पजल हंट, प्रदर्शनी और ट्रैश तो रैंप जैसे कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया , साथ हीओ संस्थान के क्लिक क्लब द्वारा फोटो प्रदर्शनी लगे गई।
इक्लेक्टिका 2025 के पहले दिन का अंत आर्टिस्ट नाईट के साथ हुआ। आर्टिस्ट नाइट में लोकप्रिय गायक लक्ष्य कपूर और अंशिका पांडे शामिल थे, जिन्होंने “दिल से दिल तक” जैसे गीतों के साथ अपने मनमोहक प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here