रायपुर (विश्व परिवार)। कुंभ मेले के कारण कुछ दिनों के लिए गाड़ी संख्या 15160 / 15159 दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
दिनांक 11 फरवरी,2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस एवं दिनांक 12 फरवरी को छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस यह गाड़ी प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी की स्टेशन पर जाएगी । यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर प्रयागराज जंघई वाराणसी ओडीहार के स्थान पर परिवर्तित्र मार्ग माणिकपुर-प्रयागराज छिवकी-ज्योनाथपुर-वाराणसी जौनपुर औड़िहार होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी।