Home रायपुर जनता-जनार्दन नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को फिर एक बार कड़ा सबक...

जनता-जनार्दन नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को फिर एक बार कड़ा सबक देने जा रही है : देव

27
0
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव का तीखा कटाक्ष : बघेल ने छत्तीसगढ़ को 10, जनपथ का एटीएम बनाया तो कांग्रेस के महापौरों-अध्यक्षों ने लूट मचाकर नगरीय निकायों को एटीएम बनाया
  • कांग्रेस के पास आज न तो गिनाने के लिए अपने कार्यकाल की एक भी उपलब्धि है और न ही नगरीय क्षेत्रों को सर्व सुविधासम्पन्न बनाने के लिए विकास का कोई रोडमैप है : देव

रायपुर (विश्व परिवार)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों के बाद छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन कल 11 फरवरी को नगरीय निकायों के लिए मतदान करके कांग्रेस को फिर एक बार उसके भ्रष्टाचार और कुशासन के लिए कड़ा सबक देने जा रही है। श्री देव ने कहा कि नगरीय निकायों पर सालों से काबिज रहे कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की नकारात्मक राजनीति से जनता-जनार्दन में काफी आक्रोश है और इससे पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में अभूतपूर्व सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि भाजपा नगरीय निकायों में अटल विश्वास पत्र में व्यक्त अपने संकल्पों को पूरा कर जनभावनाओं के अनुरूप नगरीय क्षेत्रों में विकास और जन-सुविधाओं का विस्तार करेगी। भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है। इसके उलट, कहीं 10 तो कहीं 15 सालों से कांग्रेस नगरीय निकायों में हुकूमत चलाती रही, लेकिन इतनी लम्बी अवधि में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने शहरो व नगरों में न तो विकास के काम कराए, न नए निर्माण कार्य के लिए एक ईंट तक धरी और न ही जनता को उनके हक की मूलभूत सुविधाएँ मुहैया कराई। भाजपा के कार्यकाल में जो काम हुए थे, कांग्रेस के लोग उसे सहेजकर भी नहीं रख सके। कांग्रेस के लोगों का पूरा ध्यान केवल, और केवल भ्रष्टाचार, लूट-खसोट और कमीशनखोरी पर ही केंद्रित रहा। श्री देव ने कहा कि पिछले पाँच सालों के अपने शासनकाल में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने जिस तरह घपलों-घोटालों का सिलसिला चलाकर प्रदेश के सरकारी खजाने में डाका डाला और छत्तीसगढ़ को 10, जनपथ का एटीएम बनाकर रखा था, उसी तर्ज पर नगरीय निकायों में काबिज कांग्रेस के महापौरों-अध्यक्षों ने नगर निगमों, नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार करते हुए निकायों के अर्थ-तंत्र को खोखला करने और निकायों को प्रदेश कांग्रेस का एटीएम बनाने का काम किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि कांग्रेस के पास आज गिनाने के लिए अपने कार्यकाल की एक भी उपलब्धि नहीं और न ही नगरीय क्षेत्रों को सर्व सुविधासम्पन्न बनाने के लिए विकास का कोई रोडमैप है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी कांग्रेस का घोषणा पत्र तो झूठ का एक और नया पुलिंदा है और उसका वही अंजाम फिर होना है, जो पिछले चुनाव में जारी घोषणापत्र का कांग्रेस के लोगों ने पिछले पाँच सालों में किया है। श्री देव ने कटाक्ष किया कि यूँ भी कांग्रेस के लिए घोषणा पत्र कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि कांग्रेस के लोग वादे पूरा करना तो दूर, अपने वादों से ही साफ मुकर जाते हैं, यह प्रदेश की जनता ने पिछले पाँच साल के कांग्रेस शासनकाल में बहुत अच्छी तरह देख-परख लिया है और इसीलिए भारी-भरकम बहुमत वाली कांग्रेस की सरकार पाँच सालों में ही अपनी ऐतिहासिक पराजय का दंश सहलाने के लिए विवश है। इसी तर्ज पर अब नगरीय निकायों के चुनावों में कांग्रेस का यही बुरा हश्र करने का प्रदेश की जनता-जनार्दन ने पक्का मन बना लिया है। प्रदेश की जनता अब कांग्रेस के झाँसों में कतई नहीं आएगी, यह कल के मतदान और 15 फरवरी के नतीजों से “आईने की तरह” साफ हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here