Home मुंबई 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप यादे लता मंगेशकर पुण्यतिथी संपन्न

7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप यादे लता मंगेशकर पुण्यतिथी संपन्न

27
0

मुंबई (विश्व परिवार)। भारत रत्न स्वरकोकिला लता मंगेशकर की पुण्यतिथी-6-फरवरी को था लेकिन 9 फरवरी को यादें लता मंगेशकर की कार्यक्रम होटल एमराल्ड पुराना बसस्टैंड के पास डायरेक्टर राकेश रोशन साह के टीम के द्वारा उनके गाए हुए गीतो को राज्य के अलग अलग स्थान से आये हुए गायक कलाकार उनके गीतो प्रस्तुती दिए । मुख्य अतिथि अरुण कुमार यदू वरिष्ठ कवि एवं समिक्षक रहे।
स्पेशल गेस्ट, अरुणा मिरी एवं – संध्या देवागन कुल ग्रुप सिंगर 30 है।
मुख्य अतिथि अरुण कुमार यदू , अश्वनिकांत – बिलासपुर, नीलम धुर्वे , अरुणा मिरी, संजीव राय, संजय कौशिक, रंजीत सरकार, सहेत्तर पाटले , डा.संदीप चटर्जी (10) प्रेमलाल साहू, संगीता साहू,मनीषा अवस्थी, प्रदीप कुमार मजुमदार ,श्रीकान्त रत्नाकर, पीयुष रत्नाकर, श्रेयांश रत्नाकर, अंजू रत्नाकर, संध्या देवांगन, सत्यजीत घोष, आशुतोष कटकवार,कमलकान्त बंसी, परमेन्द्र रजक, ईश्वर साहू, ओम प्रकाश स्वर्णकार, मोनिका दत्ता, रानो पसेरिया, अंजली कुमारी, ज्योति छीर सागर, क्रांती कुमार जाटवर, नर्सिंगराव जयसिंह,मनहरण सिंह, एस वी जगनमोहनराव, मोहम्मद- इब्राहिम द्वारा प्रस्तुति दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here