Home रायपुर सीएम साय का निकाय चुनाव में अच्छे रिजल्ट का दावा

सीएम साय का निकाय चुनाव में अच्छे रिजल्ट का दावा

26
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दावा किया है कि %%13 महीने में जो हमने काम किया है, उसका अच्छा प्रसाद मिल रहा है और उसका असर नगरीय निकाय चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. इस चुनाव में हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा ।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अपने शहर और क्षेत्र के विकास के लिए जरूर मतदान करें. सीएम साय ने कहा कि मैंने प्रदेश का भ्रमण किया है. 13 महीने में हमारी सरकार ने विकास के कार्य किए हैं, उसका अच्छा प्रतिसाद मिलेगा. 13 महीने में मोदी की गारंटी के कामों को सरकार ने पूरा किया है. जनता का आशीर्वाद नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिलेगा, प्रयागराज महाकुंभ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि 13 तारीख को हमारे मंत्री, विधायक, और कांग्रेस के विधायक ने भी सहमति दी है कि सब मिलकर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं. ऐसा अवसर बार-बार नहीं आता है. 140 साल बाद ऐसा शुभ मुहूर्त आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here