रायपुर (विश्व परिवार)। दिनांक-09.02.2025 को प्रभारी सीआईबी/रायपुर के नेतृत्व में सीआईबी/रायपुर के अधिकारी एवं बल सदस्यों के द्वारा रेलवे स्टेषन/रायपुर के प्लेटफार्म नं. 01 । गेट के पास चेंकिग के दौरान समय 11.10 बजे 01 आदतन पॉकेटमार/मोबाईल चोर जिसका नाम व पता प्रीतम साहू पिता-पोषन साहू उम्र-28 वर्ष निवासी-झंडा चौक षिव मंदिर के पास चंगोराभाठा रायपुर,थाना-डी.डी.नगर जिला-रायपुर (छग) संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। पूछताछ करने बताया कि रेलवे स्टेषन/रायपुर में कुम्भ मेला सीजन के दौरान भीड वाली गांिडयों में यात्रियों से पॉकेटमार/मोबाईल चोरी करने कें इरादे से स्टेशन मे घुम रहा था। इसकोे पकड़ कर शासकीय रेलवे पुलिस रायपुर को सुपुर्द किया गया। जहां अप.क्रमांक 19/2024 धारा 170,126, 135(3) बीएनएसएस दिनांक 09.02.2025 का मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।