जामुल (विश्व परिवार)। नगर पालिका के वार्ड क्र. 13 लवकुश नगर में दस लाख रूपये के लागत से सीमेंटीकरण कार्य का भूमि पूजन नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर द्वारा किया गया । भूमि पूजन के अवसर पर नपा अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि हमारे नगर पालिका क्षेत्र जामुल के विभिन्न वार्डों में समान रूप से विकास कार्य चल रहा है । नगर वासियों के अपेक्षा के अनुरूप एवं हमारे परिषद के सभी सम्मानीय सदस्यों के अनुशंसा के अनुसार उनके प्राथमिकता अनुरूप विकास कार्य हो रहा है । आज जिस सीमेंटीकरण कार्य का भूमि पूजन हुआ है । उसकी लागत दस लाख रूपये का है । विकास कार्य के लिए राशि की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार एवं हमारे उच्च जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हमारे जामुल नगर पालिका में नित्य नये विकास कार्य हो रहे हैं जो कि सभी के सामने है । साथ ही मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि हमारे नगर पालिका के हर क्षेत्र में सभी प्रकार के विकास हो जिसका लाभ सभी वर्गोें को मिले । भूमि पूजन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद कविता विश्वाल, वार्ड 05 के पार्षद दीपक गुप्ता, पंडित देव बिहारी मिश्रा सहित वार्डवासी उपस्थित थे ।