Home रायपुर जय हरितिमा महिला समिति द्वारा मानस महाकुंभ का आयोजन

जय हरितिमा महिला समिति द्वारा मानस महाकुंभ का आयोजन

25
0
  • प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ की वजह से समिति की अभिनव पहल

रायपुर (विश्व परिवार)। जय हरितिमा महिला समिति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भीड़़ को देखते हुए रायपुर में ही एकादशी के पावन पर्व पर मानस महाकुंभ का आयोजन किया। इस मानस महाकुंभ में समिति की सभी महिला सदस्यों द्वारा मंत्रोच्चार के पश्चात गंगाजल छिड़क कर पवित्र होने के उपरांत माथे पर चंदन का टीका लगाकर गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया। इसके पश्चात गणेश जी की प्रतिमा और कुंभ (कलश) के सामने दीप प्रज्जवलन कर श्रीफल और पुष्प समर्पित किये। इस अवसर पर आध्यात्मिक विचारों का आदान-प्रदान कर ज्ञान भक्ति का अभ्यास किया गया। समिति की अध्यक्षा ममता चंदेल तथा सचिव, दुर्गा प्रजापति ने मंत्रोच्चारण कर मानस महाकुंभ का शुभारंभ किया। समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों-उपाध्यक्ष ममता लखेरा, सहसचिव डॉ. दिप्तीमयी दास एवं कोषाध्यक्ष मंजूषा पाली और खेल प्रभारी प्रीति भंडारकर ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here