Home Korba कार्यालय में ताला लगाकर लघु वनोपज प्रबंधक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

कार्यालय में ताला लगाकर लघु वनोपज प्रबंधक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

146
0

कटघोरा (विश्व परिवार)– नियमितीकरण मांग के साथ छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज प्रबंधक संघ के आह्वान पर प्रदेश भर के लघु वनोपज प्रबंधकों का चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल 11 वें दिन भी जारी रहा। अभी तक विभाग (संघ) द्वारा कोई निर्णय प्रबंधक हित में नहीं लिया गया है जिससे प्रबंधक संघ अक्रोशित है।

संघ का कहना है कि प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों के स्वीकृत वित्त विभागीय प्रस्ताव अनुसार तीन स्तरीय वेतनमान लेवल सात, लेवल आठ व लेवल नौ की संशोधित आदेश किया जाए। प्रबंध संचालक ने मनमानी करते हुए तीन स्तरीय वेतनमान को घटा दिया है। इसी तरह शासन के वित्त विभाग के आदेश 2 जुलाई 2023 के अनुसार पुनरीक्षित वेतनमान एक जुलाई 2023 से लागू किया जाए। प्रबंधकों की सेवा नियम प्रक्रिया के बिंदु क्रमांक चार चयनित अभ्यर्थी एक वर्ष अवधि तक परिवीक्षा पर कार्यरत रहेगा, इसके बाद प्रबंधकों को नियमित नहीं किया गया।

प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों को विभाग में कार्यरत अन्य कर्मचारियों की भांति उनके मासिक वेतन माह के प्रथम दिवस तक निजी खाते में जमा किया जाए। अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहने पर तेंदूपत्ता शाखकर्तन, संग्रहण ,वनोपज कोदो कुटकी, शहद, इमली, माहुल पत्ता, धवाई फूल खरीदी के साथ शासन की संबंधित योजना जैसे मृत्यु बीमा, शिक्षा छात्रवृत्ति, तेंदूपत्ता बोनस वितरण , चरण पादुका वितरण, संग्राहक सर्वेक्षण कार्य, पीवीजीटी समूह आदि सभी कार्य प्रभावित होने का सीधा असर संग्राहकों और किसानों पर पड़ रहा है। जिला यूनियन कटघोरा प्रबंधक संघ अध्यक्ष राजू श्रोते ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम हड़ताल पर डटे रहेंगे।
वन मंडल गेट के पास धरना स्थल पर निरंजन सिंह कंवर के संरक्षण में राज कुमार श्रोते, कृष्णा नेटी, प्रहलाद सिंह कंवर, मुकुंद सिंह, सुमंत श्याम, निर्मल दास, शिवनारायण मरावी, रामकुमार पैकरा, कृष्ण कुमार पटेल, फूल सिंह कंवर , संतोष आयाम, प्रकाश पंत, सुरेंद्र कुमार, अनबरन सिंह, मिरित राम, चंद्रबोस, संजय उईके, अनिल कुमार, राजेश राजपूत, धीरेंद्र कंवर, भुवनपाल सिंह, बद्रीप्रसाद, डुमेश कुमार, पत्रपाल सिंह, समार सिंह, धीरपाल सिंह, संतोष सिंह, सोमपाल सिंह सहित समस्त प्रबंधक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here