Home रायपुर आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सफाई एवं यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण

आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सफाई एवं यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण

22
0

रायपुर (विश्व परिवार)। आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता पी. डी. धृतलहरे की उपस्थिति में जोन 2 क्षेत्र के तहत तेलघानीनाका चौक, रेल्वे स्टेशन चौक, मेकाहारा चौक, फाफाडीह चौक आदि मुख्य चौराहों एवं मार्गो में सफाई और यातायात व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. आयुक्त ने विभिन्न मुख्य मार्गो एवं चौराहों की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए अच्छी सफाई व्यवस्था इसी प्रकार सतत मॉनिटरिंग प्रतिदिन करके स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत बनाये रखा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न मुख्य मार्गो एवं चौराहों की यातायात व्यवस्था जनहित में जनसुविधा को दृष्टिगत रखकर सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने को दृष्टिगत रखकर रायपुर नगर पालिक निगम के जोन 2 के सम्बंधित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर आवश्यक प्रस्ताव सर्वे सहित शीघ्र स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here