Home भिलाई 361 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य...

361 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

25
0

भिलाई (विश्व परिवार)। जेवरा सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र में नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, हरीश पाटिल और उनकी टीम ने 361 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने घटनास्थल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया है। पकड़ी गई शराब महाराष्ट्र राज्य से लाई गई थी और इसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब उतर रही है। इस पर, सीएसपी हरीश पाटिल और उनकी टीम ने तत्परता से छापा मारा और 361 पेटी शराब को जप्त किया। पुलिस ने बताया कि यह शराब महाराष्ट्र राज्य से तस्करी कर छत्तीसगढ़ लायी गई थी और यह प्रीमियम व्हिस्की शराब थी। पकड़े गए दो आरोपी धनराज निषाद और विजय निषाद दोनों ग्राम डंडेसरा के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका काम शराब को उतारने और लोडिंग-अनलोडिंग का था। मुख्य आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। शराब का बाजार मूल्य लाखों रुपये में बताया गया है। पुलिस का कहना है कि इस तस्करी के नेटवर्क को उजागर करने के लिए और भी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here