Home नई दिल्ली छत्तीसगढ़ में शिक्षा स्तर को वर्ल्ड क्लास बनाया जाए, संसद में बृजमोहन...

छत्तीसगढ़ में शिक्षा स्तर को वर्ल्ड क्लास बनाया जाए, संसद में बृजमोहन ने उठाया मामला

22
0
  • शिक्षकों के प्रशिक्षण और बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने की जरूरत – बृजमोहन

रायपुर-नई दिल्ली (विश्व परिवार)। रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ और झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण सवाल उठाए। उन्होंने सरकार से जानकारी मांगी कि किस तरह की चुनौतियाँ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में आ रही हैं और शिक्षकों के प्रशिक्षण में सुधार के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि केंद्र सरकार समग्र शिक्षा योजना के तहत राज्यों को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में वर्तमान में 2,415 विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 5,39,907 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनमें लड़कियों की संख्या 49.63 प्रतिशत है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here