- नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की रायपुर शाखा ‘प्रेरणा गुरूकुलम विद्यापीठ’ के दृष्टिहीन बच्चों के साथ मनाया
रायपुर (विश्व परिवार)। इंडियन ओवरसीज बैंक क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर ने बैंक का 89वाँ स्थापना दिवस नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की रायपुर शाखा प्रेरणा गुरुकुलम विद्यापीठम के दृष्टिहीन बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर बैंक ने बच्चों द्वारा केक कटवाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बैंक द्वारा सभी बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं सभी विजेताओं तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इसके साथ ही कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत इंडियन ओवरसीज बैंक के छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख श्री गौरी शंकर नायक द्वारा प्रेरणा गुरुकुलम विद्यापीठम के बच्चों के लिए म्यूजिक सिस्टम एवं डेस्कटॉप कंप्यूटर सेट भेंट स्वरूप प्रदान किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर युवा संस्था रायपुर के संस्थापक श्री एम.राजीव (अधीक्षक,जीएसटी) मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे एवं उन्होंने अपने आशीर्वचनों से सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु जल्द ही दृष्टिहीन बच्चों को समर्पित युवा रायपुर की नई शाखा खोलने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के अंत में इंडियन ओवरसीज बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री राजेश कुमार यादव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रेरणा गुरुकुलम विद्यापीठम के पदाधिकारी श्री अनिल कुचेरिया(अध्यक्ष), डॉ. राकेश कामरान (सचिव), संजीव बसंत हुददार (कोषाध्यक्ष), एवं वी वाय तिवारी (संयुक्त सचिव) के साथ ही कार्यक्रम की संचालिका सुश्री शिवलता जी को धन्यवाद ज्ञापित किया व अजय कुमार, अमित तिग्गा एवं दोहित शिवहरे भी उपस्थित रहे। साथ ही नया रायपुर शाखा का सॉफ्ट लॉंच इंडियन ओवरसीज बैंक के छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख गौरी शंकर नायक जी के द्वारा किया गया एवं ग्राहकों के लिय हेल्थ चेकअप कैंप भी आयोजित कर 89वाँ स्थापना दिवस रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मनाया गया ।