Home रायपुर न्यायमूर्ति जगदीश शरण मिश्रा प्रवचन पुरस्कार एम्स रायपुर के डॉ. कृष्णदत्त चावली...

न्यायमूर्ति जगदीश शरण मिश्रा प्रवचन पुरस्कार एम्स रायपुर के डॉ. कृष्णदत्त चावली को प्रदान किया गया

42
0

रायपुर (विश्व परिवार)। एम्स रायपुर के फॉरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णदत्त चावली को न्यायमूर्ति जगदीश शरण मिश्रा प्रवचन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारतीय बायोमेडिकल साइंसेज अकादमी के 13वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया, जो 11 से 13 फरवरी 2025 के बीच एम्स भोपाल में आयोजित हुआ। अपने प्रवचन ब्रिजिंग द गैप: व्हाई इंडिया नीड्स क्लिनिकल टॉक्सिकोलॉजी ऐज़ ए स्टैंडअलोन स्पेशियलिटी में डॉ. चावली ने भारत में विषाक्तता (टॉक्सिक एक्सपोजर) की बढ़ती घटनाओं के कारण क्लिनिकल टॉक्सिकोलॉजी को एक स्वतंत्र विशेषज्ञता के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया। लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त), एम्स रायपुर के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, ने डॉ. चावली को उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी। साथ ही, उन्होंने एम्स रायपुर को इस प्रतिष्ठित मंच पर गौरवान्वित करने के लिए उनकी सराहना की। डॉ. चावली वर्तमान में छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर) के रूप में भी कार्यरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here