Home धर्म ग्राम विरधा में निर्वाण लाडू चढ़ाकर मनाया भगवान सुपार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष...

ग्राम विरधा में निर्वाण लाडू चढ़ाकर मनाया भगवान सुपार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक

44
0
  • रथयात्रा कार्यक्रम में निकली श्री जी की भव्य शोभा यात्रा।

ललितपुर (विश्व परिवार)। राष्ट्र संत आचार्य प्रवर श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज का प्रथम स्मृति महा महोत्सव के अवसर पर ग्राम पूरा विरधा में भव्य रथयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पं. विनोद कुमार शास्त्री बबीना के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह शान्तिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया एवं निर्वाण लाडू चढ़ाकर जैन धर्म के 7वें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक मनाया। दोपहर में रथयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें धर्म प्रभावना के साथ श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें तैलीय चित्रों की झाँकी, श्री जी को रथ में लेकर श्रद्धालु बग्गी में धर्मध्वजा लेकर श्रावक श्रेष्ठी डी जे एवं काजल बैंड की धार्मिक धुनों पर नृत्य करते युवा एवं बहुमण्डल वासुपूज्य जिनालय, सत्य अहिंसा के नारे लगाते हुए धर्माबिलम्बी चल रहे थे। आचार्य श्री का चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण के बाद कलशाभिषेक शांतिधारा फूलमाल का आयोजन किया गया। जिसमें निकटवर्ती एवं सकल दिगंबर जैन समाज विरधा का सक्रिय सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here