नई दिल्ली (विश्व परिवार)। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।
बांग्लादेश ने 7 ओवर में तीन विकेट पर 27 रन बना लिए हैं। तंजीद हसन और तौहीद हृदोय क्रीज पर हैं।
मोहम्मद शमी ने मेहदी हसन मिराज (5 रन) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। उन्होंने पहले ओवर में सौम्य सरकार को भी आउट किया। हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को पवेलियन भेजा।
भारत-बांग्लादेश इस टूर्नामेंट के इतिहास में केवल एक बार भिड़ी हैं। यह मुकाबला 2017 के सीजन में हुआ था। तब बर्मिंघम में खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 123 रन की पारी खेली थी।
भारत-बांग्लादेश मैच का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, जाकीर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।