रायपुर (विश्व परिवार)। श्री बालाजी विद्या मंदिर, ज्ञान का आध्यात्मिक मंदिर है जहां विद्यार्थियों को सेवा अनुशासन के साथ ही वैल्यू एडिशन की शिक्षा दी जा रही है। उक्त उदगार कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा ने व्यक्त किया। अवसर था बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी ने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी. स्वामी संयुक्त सचिव एम. श्रीनिवास राव कार्यकारिणी के सदस्य एल. रुबेश राव, शाला की प्राचार्या डॉ फ्रेनी जय प्रकाश के साथ शाला के टीचर्स भी उपस्थित थे। प्रो शर्मा ने अपने आशीर्वचन में छात्रों से कहा कि आज आनंद का अवसर है । आप उत्तीर्ण होकर कॉलेजों में जाएंगे तो शाला की विरासत हमेशा आपके साथ रहेगी । ज्ञान के साथ जीवन में संस्कार, अनुशासन एवं आध्यात्मिकता का होना बहुत आवश्यक है । अनुशासन जीवन की दिशा बदल देता है ।आपने कहा कि पढ़ाई को गंभीरता से लेते हुए अपने जीवन को गुण संपन्न बनाए। संस्था के अध्यक्ष श्री जी. स्वामी ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुशासन जीवन में बहुत बड़े परिवर्तन करता है । स्काउट्स एंड गाइड्स, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता ,जूनियर एडीटिंग ,कत्थक नृत्य जैसी विधाओं में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया । बारहवीं के समस्त छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगीत शिक्षक रजत दत्ता के नेतृत्व में छात्राओं ने सुमधुर गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। शाला की परम्परा अनुसार मास्टर इवनिंग समीर चौहान, मिस इवनिंग कु मेघा नारंग, मास्टर बालाजियंस यश चौहान, मिस बालाजियंस कु भूवि गंगवानी को चुना गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कु. चयनिका देवांगन, श्रेया दीक्षित ,फलक चौहान एवं वंदना निर्मलकर ने किया ।