दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम। आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर गोकुल नगर में व्यवस्थापन के लिए निगम प्रशासन डेयरी संचालकों को गोकुल नगर में रिक्त 42 भूखंडों के लिए लॉटरी निकाली गई. निगम के द्वारा 71 डेयरी व्यवसायियों से आवेदन आमंत्रित किया गया था।जिला शहरी विकास अभिकरण दुर्ग द्वारा अनुमोदित सूचि की लाटरी निकाली गयी है. गोकुल नगर पुलगांव में डेयरी व्यवसायियों के लिए 80 भूखंड उपलब्ध है. जिसमे 38 भूखंड पूर्व में आबंटित है. शेष 42 भूखंडों के लिए लाटरी निकाली जाकर डेयरी व्यवसायियों को आबंटन की प्रक्रिया सम्पन्न की गई.लाटरी निकाले जाने के दौरान बाजार अधिकारी थानसिंह यादव, शशिकांत यादव, विजयेंद्र पटेल एवं निगम क्षेत्र के डेयरी व्यवसायी उपस्थित थे।शहर के रिहायशी इलाकों में संचालित डेयरियों को स्वास्थ्य व सुरक्षा की दृष्टिकोण से बाहरी क्षेत्रों में शिफ्ट करने की मांग शहरवासी लंबे समय से कर रहे हैं।निगम व जिला प्रशासन ने इसके लिए समय-समय पर योजना बनाई।