Home भिलाई पौधो में पानी सिंचाई के लिए उद्यानों में स्थापित मोटर पम्प का...

पौधो में पानी सिंचाई के लिए उद्यानों में स्थापित मोटर पम्प का संधारण कराया जा रहा

26
0

भिलाईनगर (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम भिलाई के पांचो जोन क्षेत्र में लगभग 150 से अधिक उद्यानों का निर्माण कराया गया है। जिसका रंगरोगन, खाद, सिंचाई, पेड़ो के टहनियों की कटाई-छटाई, संधारण इत्यादि कार्य उद्यान विभाग द्वारा समय-समय पर कराया जाता है। उद्यानों को हरा-भरा एवं आकर्षक बनाये रखने के लिए नियमित एवं प्लेसमेंट कर्मचारियो तथा मशीनो के माध्यम से संधारण/रखरखाव कराया जा रहा है। जिससे पर्यावरण के संतुलन को बनाया रखा जा सके। इसके लिए पर्याप्त सिंचाई सिंचाई की व्यवस्था हो इसलिए जो भी मोटर पंप है उसका संधारण करके उसको व्यवस्थित किया जा रहा है।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने उद्यान अधिकारी तिलेश्वर कुमार साहू को निर्देशित किये है, कि ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो गया है। निगम क्षेत्र के सभी उद्यानों को, सड़क के ऊपर डिवाइडर पर लगे पेड़ हरा-भरा बनाये रखने के लिए पौधों की सिंचाई किया जावे। पौधो को पर्याप्त मात्रा में खाद के साथ पानी मिल सके। मोटर पम्प संधारण के लिए अलग-अलग जोन में निविदा आमंत्रित किया गया है। जिससे संधारणकर्ता एजेंसी समय से पूर्व मोटर पम्प का संधारण कार्य पूर्ण कर सके। आयुक्त पाण्डेय ने नागरिको की सुविधा एवं पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए शीध्र कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किए हैं। इसके साथ ही नागरिकों से भी निवेदन है कि पेड़ों को हरा भरा रखने में सहयोग प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here