रायपुर (विश्व परिवार)। राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान रायपुर के विद्यार्थियों ने एन आई टी वारंगल में आयोजित इंटर एन आई टी हैंडबॉल , वॉलीबॉल और योगा प्रतियोगिताओं में एक बार फिर संस्थान का नाम ऊँचा किया है। 21 से 23 फरवरी तक आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में संस्थान की हैंडबॉल गर्ल्स और योगा बॉयज की टीम ने पहला स्थान हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया हैं | इसके साथ ही योगा प्रतियोगिता के ओवरआल बेस्ट परफ़ॉर्मर का अवार्ड श्री शुभम सिंह , बायोटेक्नोलॉजी विभाग और हैंडबॉल गर्ल्स की बेस्ट प्लेयर का अवार्ड कु. प्रियंका साहू , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को प्राप्त हुआ है।
फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित की जा रही यह प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित हैं। एन आई टी रायपुर के विद्यार्थियों का यह प्रदर्शन संस्थान के विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित करता है।