Home दुर्ग शिवनाथ तट पर प्रकाश पानी और सफाई की व्यवस्था करें:महापौर

शिवनाथ तट पर प्रकाश पानी और सफाई की व्यवस्था करें:महापौर

23
0
  • शिवनाथ के तट पर मेले, मंडाई का आयोजन,श्रद्धालुओ एवं दुकानदारों से अपील प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का न करें विक्रय एवं उपयोग
  • महापौर ने किया आयुक्त व निगम अधिकारियों को लेकर तैयारियों का किया निरीक्षण

दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवनाथ स्थित महमरा घाट पर मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बुधवार सुबह 8 बजे महाआरती और भगवान शिवजी का रुद्राभिषेक कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाएगी।महापौर अलका बाघमार द्वारा आयुक्त सुमित अग्रवाल व निगम अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया।
महापौर अलका बाघमार ने शिवनाथ तट पर रपटा सहित अन्य जगहों पर सुरक्षा का इंतजाम के लिए बेरीकेट्स लगाने निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिवनाथ नदी तट पर मेला का आयोजन निगम द्वारा किया गया है।उन्होंने शिवनाथ तट पर श्रद्धालुओं की आस्था के तहत् बर्फ का शिव लिंग स्थापित किया जावेगा जिसकी तैयारी के लिए निर्देश दिए गए है।
उक्त मेले में उपस्थित श्रद्धालुओ व दुकानदारों से निगम प्रशासन की अपील करती है कि पूजा सामग्री,नारियल,फूल व प्रसाद के लोई प्रतिबंधित प्लास्टिक व पॉलीथिन का विक्रय व उपयोग न करें।कचड़ा व गंदगी न करें यदि ऐसा करते पाया गया है तो निगम जुर्माना की लगा सकती है।उन्होंने कहा कि नदी क्षेत्र को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।महाशिवरात्रि पर्व पर नदी क्षेत्र के मुख्य जगहों पर बलून एवं झंडा से सजाने को कहा।इसके अलावा महाआरती और रुद्राभिषेक एवं पूजा अर्चना के लिए स्थल में पंडाल और सफाई ठीक तरह से करने की बात कही।
उन्होनें पूरा शिवनाथ तट में सफाई कर चूना से लाईनिंग करने निर्देश दिये। इसके अलावा मेला स्थल में पानी और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होनें बाजार विभाग एवं राजस्व विभाग अधिकारियों से मेला स्थल में लगाये जाने वाले स्टाल की जानकारी ली।उन्होनें कहा महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालु देर रात्रि तक आना-जाना करते हैं इसलिए पार्किंग सहित मार्ग में बेहतर प्रकाश व्यवस्था करने निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पार्षद देवनारायण चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे,शेखर चन्द्राकर,मनीष साहू,देवनारायण तांडी,श्याम शर्मा,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,शशि साहू,गोविंद देवांगन,रंजीता प्रमोद पाटिल,आशीष चन्द्राकर,सरिता विनोद चन्द्राकर,सरस निर्मलकर,मनीष कोठारी,लोकेश्वरी ठाकुर,हर्षिका जैन,सावित्री उमरे,सुरुचि उमरे के अलावा उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,बाजार अधिकारी थानसिंग यादव,उपअभियंता करण यादव,मोहित मरकाम सहित अन्य मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here