Home रायपुर प्रदेश में पहली बार नारायणा एमएमआई हॉस्पिटल में लैप्रोस्कोपिक कॉलिस गैस्ट्रोप्लास्टी की...

प्रदेश में पहली बार नारायणा एमएमआई हॉस्पिटल में लैप्रोस्कोपिक कॉलिस गैस्ट्रोप्लास्टी की मदद से छोटी आहार नली को बड़ा बनाया गया

20
0
  • 75 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को मिली नई जिंदगी

रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर के एमएमआई नारायणा अस्पताल में एक अनोखा ऑपरेशन हुआ है। हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर गौरव जोशी और उनकी टीम ने 75 वर्षीय एक मरीज़ की भोजन नली (Esophagus) को लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के माध्यम से लंबा किया। मरीज़ को लंबे समय से एसिड रिफ्लक्स, खाना वापस आने और सीने में जलन की शिकायत थी। जांच में पता चला कि उनकी भोजन नली सिर्फ 16 सेंटीमीटर की थी, जबकि आम तौर पर ये 25 सेंटीमीटर होती है।
ये ऑपरेशन छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार हुआ है। डॉक्टरों ने पेट और छाती दोनों में छोटे-छोटे छेद करके लेप्रोस्कोपिक तरीके से सर्जरी किया। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज़ अब बिल्कुल ठीक हैं। उनकी इस समस्या का समाधान हो गया और वो सामान्य जीवन जी रहे हैं।
ये एक बड़ी सफलता है और ऐसे समस्या से जुज रहे मरीज़ों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है जिनकी भोजन नली छोटी होती है। इस ऑपरेशन से ये भी पता चलता है कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कितनी कारगर हो सकती है और इससे मरीज़ जल्दी ठीक हो जाते हैं।
डॉक्टर गौरव जोशी ने बताया कि ये राज्य में पहली बार इस तरह का ऑपरेशन हुआ है और ये लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की ताकत दिखाता है। उन्होंने कहा कि वो अपने मरीज़ों को सबसे अच्छा इलाज देने के लिए हमेशा तैयार हैं।
ये ऑपरेशन एमएमआई नारायणा अस्पताल की टीम की मेहनत और काबिलियत का नतीजा है और ये दिखाता है कि वो छत्तीसगढ़ की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here