Home रायपुर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तरुण प्रकाश ने आज माननीय राज्यमंत्री,  आवास...

महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तरुण प्रकाश ने आज माननीय राज्यमंत्री,  आवास एवं शहरी मंत्रालय, भारत सरकार, श्री साहू से भेंट की

23
0

बिलासपुर (विश्व परिवार)। आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने माननीय राज्यमंत्री, आवास एवं शहरी मंत्रालय, भारत सरकार, श्री तोखन साहू जी से उनके आवास पर सौजन्य भेंट की । इस अवसर पर रेलवे से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
भेंट के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव, अमृत भारत स्टेशन योजना की प्रगति, रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण एवं यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार हेतु चल रही परियोजनाओं की स्थिति, रेलवे के बुनियादी ढांचे को और अधिक सक्षम बनाने हेतु जारी गतिशक्ति परियोजनाओं की प्रगति, बुधवारी बाजार, कटघोरा-डोंगरगढ़ रेलवे लाइन तथा बिलासपुर एवं उसलापुर स्टेशनों पर किए जा रहे यात्री एवं रेल विकास कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया
महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने माननीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू को रेलवे की विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी दी ।  बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here